¡Sorpréndeme!

Sushmita Sen के लिए 'ये प्यार नहीं आसां' | NN Bollywood

2021-12-27 364 Dailymotion

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ये नाम सुनकर ही मिस यूनीवर्स का ताज पहने हुए एक लड़की का चेहरा सामने आ जाता है जिसकी आंखों में ताज पहनते वक्त खुशी के आंसू और चेहरे पर गर्व दिखाई देता है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को अपनी जिंदगी में शोहरत, नाम और इज्जत भरपूर मिली लेकिन उन्हें कभी सच्चा प्यार ना मिल सका. ब्रह्मांड सुंदरी का ताज सिर पर सजाने वालीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को एक बार फिर प्यार के मामले में मायूसी मिली है. सुष्मिता और रोहमन अब अलग हो चुके हैं और बाकी लोगों की तरह ही इन्होंने भी रटा हुआ डायलॉग सोशल मीडिया पर छापा है जिसमें कहा है कि वो हमेशा दोस्त रहेंगे.  #SushmitaSen #NNBollywood